आज तक आप क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी और पुरस्कार राशि मिलते ही देखा होगा, लेकिन महाराष्ट्र के पालघर जिले के जवाहर तालुका का एक वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट में मामला थोड़ा अलग रहा.

टूर्नामेंट में विजेता टीम को अनोखा पुरस्कार मिला है. इस मैच में जीतने वाली टीम को एक बकरी, रनरअप टीम को 5 मुर्गे और चौके-छक्के मारने वाले खिलाड़ी को अंडे दिए गए. जी हां यह सच है.

यह अनोखा आइडिया कोच उमेश तोमरे के दिमाग की उपज है, जिनके अनुसार पुरस्कार राशि की वजह से तनाव होता है और खिलाड़ियों के बीच झगड़ा भी होता है. इसमें विजेता और रनर अप के अलावा चौके और छक्के जड़ने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को हर शॉट पर एक अंडा दिया गया. गेंद कैच करने वाले दर्शकों को भी अंडा दिया गया.

कोच तोमरे ने बताया, 'हर वर्ष टूर्नामेंट में 50 हजार से एक लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है. पहले हम पर राशि को लेकर बेईमानी के आरोप लगते थे और मारपीट भी हो जाती थी. लेकिन इस बार सभी खिलाड़ी पुरस्कार लेकर बहुत खुश हैं.'

टूर्नामेंट में शामिल टीम भी इस अनोखे पुरस्कार से खुश दिखीं. विजेता टीम दरया सागर मित्र मंडल ने भी जीत के बाद मिली बकरी के साथ तस्वीर खिंचाई. टीम के कप्तान मनोज प्रभु ने इस पुरस्कार को अनोखा बताया. वहीं रनर-अप रॉयल टीचर 11 को पुरस्कार में मिले मुर्गों को पकड़ना टेढ़ी खीर साबित हुआ. सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को लंच में पुलाव और उबले अंडे दिए गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...