प्रो कबड्डी लीग सीजन पांच 28 जुलाई से शुरु होन जा रहा है. इस लीग के दौरान कबड्डी के धुरंधर अपनी ताकत दूसरी टीम के खिलाड़ियों पर दिखाते हुए नजर आएंगे. पिछले सीजन की बात करें तो कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले थे जिन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को अकेले ही संभाल लिया था.

आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो कि अपने टेकनीक और काबिलियत के जरिए कबड्डी के मैदान पर काफी लंबे समय तक टिके रह सकते हैं.

धर्मराज चिरलाथन

42 वर्षीय धर्मराज चिरलाथन लीग के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं. उनके टीमवाले उनको अन्ना कहकर बुलाते हैं. चिरलाथन बहुत ही शांत स्वभाव के हैं जो कि उनके खेल में भी दिखाई देता है. वह जिस तरह अपनी टीम के खिलाड़ियों से बात करते हैं उससे साफ दिखाई देता है कि वह अपने खेल के प्रति कितने समर्पित हैं. अगर आपने इन्हें कभी खेलते हुए देखा होगा तो आपको पता होगा कि चिरलाथन बेहतरीन डाइव कर कितनी आसानी से रेडर पर अपनी पकड़ बनाते हैं. चिरलाथन को इस सीजन में भी पुनेरी पलटन टीम के हिस्सा हैं.

फजल अतराछली

फजल अतराछली ईरान के कबड्डी प्लेयर हैं और इन्हें इस बार गुजरात की टीम ने खरीदा है. इससे पहले फजल पटना पाइरेट्स में थें. फजल एक बहुत ही बढ़िया डिफेंडर हैं. अगर एक बार सामने वाली टीम का रेडर एक कब्जे में आ जाता है तो उसका बचकर निकला काफी मुश्किल होता है. फजल हमेशा मेट पर लेफ्ट कॉर्नर संभालते हैं. जब कोई रेडर रेड करने के लिए आता है तो उन्हें रेडर पर अपनी पकड़ जमाने में कुछ ही सेकेंड लगते हैं. फजल अकेले ही रेडर को संभाल सकते हैं क्योंकि उनकी पकड़ काफी मजबूत है. इस बार गुजरात टीम में रहकर फजल अपना कैसा प्रदर्शन करके दिखाते हैं यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...