भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज यानी की 30 जून, 2017 को खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में विदेशी जमीन पर 600 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. भारत से पहले सिर्फ पाकिस्तानी टीम यह मुकाम हासिल कर चुकी है.

भारत ने अभी तक कुल 914 मैच खेले हैं. जिनमें से 463 मैच में जीत तो 404 में हार मिली है. 40 मैच ऐसे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला.

घरेलू मैदान पर भारत ने कुल 315 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से 183 में भारतीय टीम को जीत मिली है और 121 में हार. 2 मैच टाई रहे हैं और 9 का कोई नतीजा नहीं निकला.

अगर विदेशी जमीन पर खेले गए मैचों की बात करें तो भारत ने 599 में से 280 में जीत हासिल की है. 283 मैच में भारत हारा है और 5 मैच टाई रहे हैं. 31 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने विदेशी धरती पर कुल 700 मैच खेले हैं. पाकिस्तान ने इनमें से 354 मैच जीतें और 325 में हारे हैं. 7 मैच टाई रहे हैं और 14 का कोई नतीजा नहीं रहा.

इसके अलावा श्रीलंका ने 553 मैचों में 226 में जीत हासिल की है. वेस्ट इंडीज ने (519), ऑस्ट्रेलिया (473), न्यूजीलैंड ने (438) मैच विदेशी धरती पर खेले हैं. इंग्लैंड की टीम ने कुल 408 मैच अपनी जमीन के बाहर खेले हैं. इनमें से उसे 183 में जीत मिली है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...