विश्व टी20 चैंपियनशिप के 7वें टूर्नामेंट को रद्द करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है और इसे 2020 में आयोजित किया जा सकता है क्योंकि 2018 में अधिकांश टॉप सदस्य देश द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं में व्यस्त हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शीर्ष पदस्थ सूत्रों के अनुसार आईसीसी विश्व टी20 के अगले टूर्नामेंट का आयोजन 2020 में ही होगा लेकिन अभी इसके लिए स्थल तय नहीं किया गया है.

इस संदर्भ में आईसीसी के एक प्रभावशाली सूत्र ने कहा, हां, यह सही है कि हम 2018 में विश्व टी20 टूर्नामेंट को आयोजित नहीं कर रहे. किसी स्थल पर फैसला नहीं किया गया है. मुख्य कारण यह है कि सदस्य देशों के बीच काफी द्विपक्षीय सीरीज होनी है. 2018 में टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करने की संभावना नहीं है. हालांकि पूरी संभावना है कि 2020 में इस टूर्नामेंट की वापसी होगी.

सूत्र ने कहा, हां, 2020 में टूर्नामेंट की वापसी होगी. यह दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रलिया में हो सकता है. द्विपक्षीय सीरीज के अलावा अन्य कारण यह है कि काफी आईसीसी टूर्नामेंट होने के कारण सदस्य देशों का मानना है कि उन्हें भी समय की जरूरत है. अब तक दक्षिण अफ्रीका (2007), इंग्लैंड (2009), वेस्टइंडीज (2010), श्रीलंका (2012), बांग्लादेश (2014) और भारत (2016) में विश्व टी20 टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है.

द्विपक्षीय सीरीज से सभी देशों को कमाई होती है जिसका बड़ा हिस्सा प्रसारण करार से आता है. विशेषकर जब भारत किसी देश का दौरा करता है तो मेजबान बोर्ड टीवी प्रसारण अधिकार से लाखों डॉलर की कमाई करता है.

यह पूछने पर कि क्या विश्व टी20 का आयोजन नहीं होना आईसीसी के लिए झटका होगा, सूत्र ने कहा, बिलकुल भी नहीं. पर्याप्त टी20 लीग मौजूद हैं और प्रशंसकों के लिए काफी क्रिकेट मौजूद है. भारतीय टीम अगले साल अधिकांश समय दौरे पर रहेगी जिसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से होगी जिसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी जाना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...