बिहार में वर्ल्ड लैवल का अकेला मोइनुल हक स्टेडियम कबाड़खाना बन कर रह गया है. साल 1996 में भारत में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक मैच इस स्टेडियम में खेला गया था. उस समय इस स्टेडियम को दोबारा चकाचक बनाया गया था, पर उस के बाद इस ओर झांकने की फुरसत किसी को नहीं है. पटना के राजेंद्र नगर इलाके में 30 एकड़ में बने इस स्टेडियम में 4 क्रिकेट पिच बनी हुई हैं. 2 पवेलियन और 4 ड्रैसिंग रूम हैं. इस की बाउंड्री 70 यार्ड की है. पिचों की हालत इतनी खराब है कि पता ही नहीं चलता है कि कहां पिच है और कहां आउटफील्ड है.

आउटफील्ड में उगी लंबीलंबी घास किसी खेत का भरम पैदा करती हैं. मैदान में चारों और चूहों ने अपने रहने के लिए बिल बना लिए हैं और दिनरात वहां चूहों की ‘घुड़दौड़’ होती रहती है. ड्रेनेज सिस्टम के फेल होने की वजह से मैदान झील में बदल जाता है, मानो नौका दौड़ प्रतियोगिता की तैयारी हुई हो. क्रिकेट वर्ल्ड कप के समय लगे इलैक्ट्रौनिक स्कोर बोर्ड का बस ढांचा बच गया है और पवेलियन की छत विकेट की गिल्ली की तरह उड़ गई है. कुरसियां रन आउट हो चुकी हैं. खेल महकमे के कुछ लोग बताते हैं कि खेल महकमे और राज्य खेल प्राधिकरण के अफसरों की आपसी खींचतान और लापरवाही की वजह से उन्होंने स्टेडियम का कबाड़ा कर के रख दिया है.

टैस्ट क्रिकेटर रह चुके सबा करीम कहते हैं कि पहले इस स्टेडियम में नए क्रिकेटर प्रैक्टिस कर के अपने खेल को निखारते थे, पर अब स्टेडियम की बदहाली की वजह से उन के लिए प्रैक्टिस करने की कोई और जगह नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस स्टेडियम को कभी गुलजार किया करते थे. तमाम सुविधाओं के बाद भी इस स्टेडियम की देखरेख सही तरीके से नहीं की गई, जिस का खमियाजा नए क्रिकेटर और क्रिकेट प्रेमी भुगत रहे हैं. इस स्टेडियम में कभीकभार लोकल टूर्नामैंट भी होते रहते हैं. टूर्नामैंट के आयोजकों और खिलाडि़यों को किसी भी तरह की सुविधा देने के नाम पर खेल महकमा अपने हाथ खड़े कर देता है, पर किराया वसूलने में जरा भी कोताही नहीं करता है. स्टेडियम का एक मुलाजिम बताता है कि स्कूल और कालेज के क्रिकेट टूर्नामैंट से किराए के नाम पर वसूली जाने वाली रकम से ही स्टेडियम की हालत काफी हद तक सुधारी जा सकती है, पर स्टेडियम की फिक्र किसे है?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...