रियो ओलंपिक से पहले भारत का एक और खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हो गया है. पहलवान नरसिंह यादव के बाद शॉटपुट खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह भी डोप टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं. इंद्रजीत सिंह भी प्रतिबंधित दवा के सेवन के दोषी पाए गए हैं.

नैशनल ऐंटी-डोपिंग एजेंसी ने ऐथलेटिक्स फेडरेशन को इस बारे में सूचित किया है कि इंद्रजीत डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. इस बार भारत की ओर से 34 ऐथलीट्स ने रियो के लिए क्वॉलिफाइ किया था. भारत की ओर से यह अभी तक का सबसे बड़ा दल है. ऐसे में कई डोप वॉचर्स इसे संदेह की दृष्टि से देख रहे थे.

एशियन चैंपियनशिप्स, एशियन ग्रां प्री और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में सोने का तमगा जीत चुके इंद्रजीत भारत की ओर से ओलंपिक में क्वॉलिफाइ करने वाले पहले ऐथलीट थे. उम्मीद थी कि वह रियो में 21 मीटर के बैरियर को भी पार कर सकेंगे.

इसी वजह से उन्हें अमेरिका ट्रेनिंग के लिए भी भेजा गया. माना जा रहा है कि यहीं वह परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली दवाओं के संपर्क में आए होंगे.

खबर है कि अभी इंद्रजीत सिंह का 'ए' सैम्पल पॉजिटिव आया है. हरियाणा के रहने वाले इंद्रजीत अपना 'बी' सेम्पल भी टेस्ट करवाना चाहते हैं. नाडा का कहना है कि ऐसा उन्हें सात दिनों के भीतर ही करना होगा.

अभी कुछ कहना जल्दबाजी

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के अध्यक्ष एजे सुमारीवाला ने इस पर कोई भी बयान देने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

जबकि फेडरेशन के महासचिव सीके वाल्सन ने बताया कि डोप टेस्ट में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. फेडरेशन को इस बारे में देर रात जानकारी मिली है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...