क्रिकेट में जब भी वनडे क्रिकेट की बात होती है तो अक्सर सबसे ज्यादा रन, विकेट के आंकड़ों का ही जिक्र होता है. और जब भी बाउंड्री की बात होती है अक्सर छक्कों के रिकॉर्ड की ही बात होती है. लेकिन अमुमन एक मैच में छक्के से ज्यादा चौके लगाए जाते हैं. छक्के की बजाय चौके लगाना कम रिस्की होता है.

अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो यहां भी भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है. तो आइए जानते हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में.

सचिन तेंदुलकर (2016 चौके)

क्रिकेट में भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा चौके मारने के लिस्ट में टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाए हुए हैं. सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बल्लेबाजो में सचिन तेंदुलकर अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को 500 चौकों के बड़े अंतर से पीछे छोड़ते हैं. सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दो हजार से ज्यादा चौके जमाए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे मैचों में कुल 2016 चौके जमाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में ज्यादातर समय नंबर 1 या 2 की पोजीशन पर बल्लेबाजी की है लेकिन करियर के शुरूआती दिनों में वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. यदि वो शुरू से ही एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते तो शायद उनके चौकों की संख्या 2,500 के पार होती. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक बनाने का कीर्तिमान बनाया.

सनथ जयसूर्या (1500 चौके)

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी की नई परिभाषा बनाने वाले खिलाड़ी हैं सनथ जयसूर्या. उन्होंने 445 वनडे मैचों में कुल 1500 चौके विरोधी गेंदबाजों को लगाए हैं. 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 157 रनों की पारी में सनथ जयसूर्या ने कुल 24 चौके जमाए थे. ये उनके द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा चौके थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...