भारतीय फैन्स बेशक फाइनल में टीम इंडिया के एकतरफा जीत की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया या जानकार पाकिस्तान टीम को हल्का नहीं आंकना चाहते. कल यानी की 18 जून, 2017 को भारत और पाकिस्तान की टीमें इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रोफी का खिताबी मुकाबला खेलेंगी.

वैसे तो भारत पाकिस्तान को लीग मैच में 124 रन से हरा चुका है, लेकिन बावजूद इसके जानकारों की मानें तो ऐसी कई वजहें हैं जिससे पाकिस्तान टीम में एक अलग मजबूती नजर आ रही है. ऐसे में फाइनल यकीनन लीग मुकाबले से ज्यादा रोमांचक होगा.

पाकिस्‍तान के पास उम्दा गेंदबाज

पाकिस्तान की गेंदबाजी अब अपने रंग में नजर आ रही है. पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हसन अली दो मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं.

इसके अदावा जुनैद खान और मोहम्मद आमिर भी हैं, जो पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण को धार देते हैं. अली चार मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. उनके पास रफ्तार और स्विंग का मेल है. साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी भी 3.64 रहा है.

भारत के खिलाफ हालांकि हसन अलनी महंगे रहे थे लेकिन उसके बाद वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

स्पिनर्स आए रंग में

भारत ने पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाजों को सेट नहीं होने दिया. पर भारत के खिलाफ मैच के बाद से पाकिस्तानी स्पिनर्स ने विपक्षी टीमों पर लगाम लगाने में कामयाब हुए हैं.

भारत के खिलाफ इमाद वसीम ने शानदार गेंदबाजी की थी. पर इसके बाद से उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट लिए. इसके अलावा शादाब खान भी बीच के ओवरों में विपक्षी टीम पर लगाम लगाने में कामयाब रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...