मास्टर चैंपियंस लीग में खेलने को तैयार पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से जब भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में सवाल किए गए तो वो कुछ भड़क से गए. सहवाग ने कुछ ऐसा कह डाला जो आपको भी हैरत में डाल देगा.

सहवाग से जब भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी-20 सीरीज के बारे में बार-बार सवाल किया गया तो उन्होंने झल्लाहट भरा जवाब देते हुए कहा, 'अगर सहवाग ने कह दिया नहीं मतलब नहीं. इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी मुझे बोलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं. मैं यहां सिर्फ मास्टर चैंपियंस लीग और जेमिनी अरेबियन्स के बारे में बात करने के लिए हूं.'

सहवाग को फ्रेंचाइजी टीम जेमिनी अरेबियन्स ने अपनी टीम का कप्तान और डायरेक्टर चुना है. टीम की संरक्षक मेधा अहलुवालिया ने सोमवार को सहवाग को टीम का कप्तान बनाने की घोषणा करते हुए कहा था, 'सहवाग को टीम का कप्तान और टीम डायरेक्टर बनाने की घोषणा करते हुए हमें काफी खुशी है. वह एक शानदार क्रिकेटर हैं और हमें विश्वास है उनका अनुभव और खेल के प्रति उनकी समझ हमें जीत दिलाएगी. सोशल मीडिया पर सहवाग को कप्तान बनाए जाने को लेकर काफी मांग की गई थी और हमने अपने फैन्स की बात सुनते हुए उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया है.'

इस लीग के लिए दुनिया भर से खिलाड़ी और मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारी यहां एकत्रित हुए. जेमिनी अरेबियन्स ने इस मौके पर अपनी टीम का लोगो और जर्सी लॉन्च की. एमसीएल में वही खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. और इसका आयोजन दुबई और शारजाह में 28 जनवरी से 13 फरवरी तक किया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...