पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जबरदस्त शतक लगाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 114 रनों की पारी खेलकर गत विजेता भारत का लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा करने का सपना तोड़ दिया.

इस पारी की सराहना पूरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसकों ने की लेकिन फखर इस बात से काफी निराश हैं कि धोनी ने शतक बनाने के बाद उनकी सराहना नहीं की.

पाकिस्तानी मीडिया को फखर ने बताया, "मैं इस बात से थोड़ा निराश हुआ कि मेरा शतक पूरा होने पर धोनी ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी".

भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा उनकी पारी को सराहे जाने पर फखर को आश्चर्य हुआ. इस बारे में फखर ने कहा कि जब मैं शुरुआत में बल्लेबाजी कर रहा था तब कोहली और अन्य खिलाड़ी मुझे कुछ-कुछ बोल रहे थें. उसके बाद जब मैंने अपना शतक पूरा किया तो मुझे लगा कि कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा लेकिन जब मैंने कोहली की तरफ देखा तो उनका सिर नीचे की तरफ था पर वो ताली बजा रहे थें.

फाइनल मैच ने जब फखर 3 रन के निजी स्कोर पर थे तभी जसप्रीत बुमराह का शिकार हो गये थे लेकिन किस्मत ने फखर का साथ दिया और अंपायर ने उस गेंद को नो-बॉल करार दे दिया. फखर ने कहा, "जब मैं आउट हो गया, तो मेरा दिल टूट गया. मैं धीरे-धीरे पवेलियन की तरफ वापस लौटने लगा. मैं बस यही सोच रहा था कि मैंने कैसे अपना विकेट फेंक दिया लेकिन जब अंपायर ने मुझे रुकने को कहा तो मेरे जान में जान आ गयी और मैंने सोचा अगर यह नो-बॉल निकला तो आज मेरा दिन होगा".

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...