पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए डेविड वार्नर ने कहा कि मेजबान टीम को भारतीय स्पिनर के खिलाफ समझदारी से खेलना होगा और बड़े स्टेडियमों का पूरा फायदा उठाना होगा.

कप्तान एरोन फिंच (44) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाजों ने आसानी से भारतीय आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए थे. वार्नर भी 17 रन बनाने के बाद डेब्यू कर रहे जसप्रीत बुमराह (23 रन पर तीन विकेट) का शिकार बने और वह अपनी गलतियों से सीखना चाहते हैं.

वार्नर ने एमसीजी पर शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले कहा, 'बीच के ओवरों में हमारे में से कई खिलाड़ियों ने बड़े शॉट खेलने की कोशिश की और ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों का पूरा फायदा नहीं उठाया. मुझे लगता है कि भारत में आप बाउंड्री लगाने की कोशिश में आउट होने से बच सकते हो क्योंकि मैदान थोड़े छोटे होते हैं और फील्डर बल्ले के करीब होते हैं इसलिए आपको अपने शॉट पर अधिक फायदा मिलता है.'

'बल्लेबाजी बेसिक्स में हम फेल हुए'

उन्होंने कहा, 'लेकिन निश्चित तौर पर पिछले मैच में आपकी बल्लेबाजी में बेसिक्स की कमी दिखी और यह बड़े मैदान पर दो रन बनाने की कोशिश करना है.' शेन वाटसन (24 रन पर दो विकेट) ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे और वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी का स्वागत किया.

वार्नर ने कहा, 'बेशक पिछले 18 महीने में उसकी फॉर्म वैसी नहीं रही जैसी वह चाहता था. उसे भी यह पता है. हम सभी को यह पता है. हम हमेशा चाहते हैं कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करे और मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी उसका मजबूत पक्ष है.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...