आईपीएल 10 का सफर खत्म हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 10 का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया. वह तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. उन्होंने हैदराबाद में खेले गए फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को फाइनल में एक रन से हराया.

आईपीएल का तीसरा खिताब

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 10 का खिताब अपने नाम किया. यह उसका तीसरा आईपीएल खिताब था. इससे पहले मुंबई ने 2013 और 2015 में खिताब अपने नाम किया था. 10 सीजन में से 3 खिताब अपने नाम कर मुंबई की टीम सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बन गई है.

हिट हुए कैप्टन रोहित

मुंबई इंडियंस ने अपने तीनों खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाले कप्तान भी बन गये हैं. आपको बता दें कि मुंबई की टीम ने रिकी पोंटिंग को कप्तानी से हटाकर रोहित को कप्तान बनाया था.

फाइनल मुकाबले में ये कुछ कारण रहे, जिसके कारण मुंबई को जीत हासिल हुई.

स्टीव स्मिथ का आउट होना बना टर्निंग प्वाइंट

आखिरी ओवर में पुणे को 11 रन की दरकार थी. उसी दौरान पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ आउट हो गए. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने शॉट मारा, जो सीधा फील्डर रायूडू के हाथ में चला गया.

जॉनसन का आखिरी ओवर फेंकना

स्टीव ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं. वहीं, आखिरी ओवर फेंक रहे जॉनसन भी ऑस्ट्रेलियाई के लीड बॉलर रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा ने चालाकी दिखाते हुए स्टीव के मुकाबले जॉनसन को खड़ा किया. आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी, मैच के पेस को देखते हुए समझा जा रहा था कि पुणे आसानी से ये रन बना लेगी. लेकिन जॉनसन स्टीव की खामियों को जरूर जानते रहेंगे और इसका फायदा उन्हें तीसरी गेंद में ही मिल गया. इससे पहले जॉनसन ने दूसरी गेंद पर मनोज तिवारी को कैच आउट करा कर पुणे को मुश्किल में डाल दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...