भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सफलतम कप्तानों में शुमार और मौजूदा सीमित ओवरों और टी20 की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में टीम की कमान नहीं संभालेंगे.

धोनी ने अचानक यह फैसला क्यों लिया इस पर ना तो बीसीसीआई ने कुछ कहा है और ना ही धोनी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. क्रिकेट के जानकार उनके इस फैसले के पीछे कई कारण गिना रहे हैं.

पिछले कुछ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा. इस वजह से वह दबाव में भी थे. दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि वह 2019 विश्व कप के लिए नए कप्तान को पर्याप्त समय देना चाहते हैं. अभी अगले वर्ल्ड कप में 2 साल का समय बचा है, ऐसे में अगले कप्तान, जोकि संभवत: विराट कोहली ही होंगे, को अपने मुताबिक वनडे टीम तैयार करने का मौका मिलेगा.

कप्तानी छोड़ने के मुख्य कारण

फ्लॉप बल्लेबाजी

27.80 की औसत से धोनी ने पिछले 13 वनडे मैचों में सिर्फ 278 रन बनाए. पिछले काफी समय से वह तेजी से रन भी नहीं जुटा पा रहे थे.

कप्तानी में नयापन नहीं

कई दिग्गजों का मानना था कि धोनी की कप्तानी में नयापन नहीं रह गया है और वह काफी डिफेंसिव हो गए हैं. भारत ने 2015 में द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 घरेलू सीरीज गंवाई. बांग्लादेश में टीम 1-2 से और ऑस्ट्रेलिया में 1-4 से हारी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...