एक समय था जब क्रिकेट मैच में सबकी निगाखें बल्लेबाज पर होती थी. लेकिन आज समय बदल रहा है. क्रिकेट के इस दौर में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की अपनी अपनी महत्ता है.

क्रिकेट में एक गेंदबाज की क्या अहमियत होती है ये तो सभी जानते हैं. और जब बात टी 20 मैच की हो फिर तो गेंदबाजों पर सबकी नजर होती है. टी 20 मैच में अगर कोई गेंदबाज मेडन ओवर फेंकता है तो उसे एक बड़ी उपलब्धि समझा जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं.

प्रवीन कुमार

भारतीय टीम बेहतरीन स्पिनर प्रवीन कुमार ने साल 2007 से अब तक कुल 166 टी 20 मैच खेले हैं. भारतीय टीम में अब तक टी20 में सबसे ज्यादा 19 मेडन ओवर प्रवीन कुमार के द्वारा ही फेंके गए हैं. प्रवीण कुमार ने अब तक कुल टी 20 मैच में 584.3 ओवर फेके हैं.

इरफान पठान

भारतीय टीम के मशहूर गेंदबाज इरफान पठान 2005 से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. इरफान पठान ने कुल 170 मैचों में 575.1 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 13 ओवर मेडन फेंके हैं. इरफान का बेस्ट बॉलिंग स्कोर 5 रन पर 13 विकेट का है.

सैमुअल बद्री

वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में सैमुअल बद्री का नाम भी शामिल है. वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. सैमुअल ने अब तक कुल 153 टी 20 मैच खेले हैं और अपने टी 20 करियर में उन्होंने कुल 542.3 ओवर फेंके हैं जिनमें से 19 ओवर मेडन फेंके हैं. टी 20 करियर में वो अब तक 151 विकेट ले चुके हैं और इनका बेस्ट बॉलिंग स्कोर 5 रन पर 22 विकेट का है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...