क्रिकेट खेल है रोमांच का. और अगर हम बात करें छक्कों की तो वह छक्का ही है जो मैच को रोमांच से भर देता है. एक क्रिकेट मैच में छक्कों का अलग ही मजा है. बिन छक्का मैच अधूरा सा लगता है. क्रिकेट में छक्के तो अमूमन हर मैच में जड़े जाते हैं लेकिन उन छक्कों को लेकर चर्चा लंबे समय तक होती है जो लंबे और ऊंचे हों. एक ऐसा ही छक्का है जिसे क्रिकेट प्रेमी आज भी याद करते हैं. इस छक्के का रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है. तो आईए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ रोमांचक छक्कों के बारे में.

क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का

अल्बर्ट ट्रॉट एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 1938 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए खेला. अल्बर्ट ने 1938 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ऐसा छक्का मारा था जो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पवेलियन को ही पार कर गया था. उनके इस छक्के की लंबाई 164 मीटर थी. यह विश्व क्रिकेट के इतिहास का सबसे लंबा छक्का था. 79 साल बीत जाने के बाद भी इतने लंबे छक्का का रिकॉर्ड अभी तक टूट नहीं पाया है.

बीबीएल के इतिहास का सबसे लंबा छक्का

लंबे छक्के हमेशा ही जहन में रहते हैं. कुछ ऐसा ही छक्का ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बीबीएल (बिग बैश लीग) टूर्नामेंट में देखने को मिला. बल्लेबाजी कर रहे थे ब्रिस्बेन हीट के क्रिस लिन और गेंदबाजी आक्रमण पर थे होबार्ट हरीकेन्स के तूफानी गेंदबाज शॉन टैट.

टैट की 147 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर लिन ने परफेक्ट टाइमिंग के साथ मिड विकेट के ऊपर से गेंद को इतनी लंबी दूरी पर मारा कि गेंद स्टेडियम की छत पर पहुंच गई. इस छक्के की लंबाई 121 मीटर रही और यह बीबीएल के इतिहास का सबसे लंबा छक्का था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...