इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जिम लेकर को क्रिकेट जगत में एक इनिंग में सभी 10 विकेट लेने के लिए याद किया जाता है. भले ही उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी भारत के अनिल कुंबले ने कर ली हो, लेकिन जिम का एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो 61 साल से नहीं टूटा है.

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

जिम लेकर ने 26 जुलाई, 1956 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 20 में से 19 विकेट लिए थे. उनका एक मैच में सबसे ज्यादा 19 विकेट झटकने का रिकॉर्ड आज भी कायम है.

ये वही मैच था जिसमें उन्होंने दूसरी इनिंग में सभी 10 विकेट लिए थे, जबकि पहली इनिंग में जिम को 9 विकेट मिले थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने ये टेस्ट मैच एक इनिंग और 170 रन से जीता था.

आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स पर..

खिलाड़ी

टीम

खिलाफ

विकेट

साल

जिम लेकर

इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया

19

1956

सिडनी बैनर्स

इंग्लैंड

साउथ अफ्रीका

17

1913

नरेंद्र हिरवानी

भारत

वेस्टइंडीज

16

1988

बॉबी मेस्सी

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

16

1972

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका

इंग्लैंड

16

1998

जॉनी ब्रिग्स

इंग्लैंड

साउथ अफ्रीका

15

1889

जॉर्ज लॉहमैन

इंग्लैंड

साउथ अफ्रीका

15

1896

कॉलिन ब्लेथ

इंग्लैंड

साउथ अफ्रीका

15

1907

हेडली वैरिटी

इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया

15

1934

रिचर्ड हेडली

न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया

15

1985

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...