न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू हो रही 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सेलेक्टर्स ने इस वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यों के नाम का ऐलान किया है. एम.एस. के प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने कीवी टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.

चयनकर्ताओं ने पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई टीम में अश्विन, जडेजा और शमी को आराम दिया है, तो वहीं सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या की वनडे टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा शिखर धवन की जगह मनीष पांडे को मौका दिया गया है क्योंकि शिखर धवन चोटिल हैं.

शिखर धवन के अलावा चोटिल के.एल राहुल और भुवनेश्वर कुमार को भी इस टीम में जगह नहीं दी गई है. इसके साथ ही चिकनगुनिया से उबर रहे इशांत शर्मा को भी इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

सुरेश रैना की लगभग साल भर बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. रैना ने अक्टूबर, 2015 में आखिरी वनडे खेला था. इसके बाद उन्हें दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे, फिर जून, 2016 में जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में अमेरिका में खेली गई दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था.

वनडे टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...