अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा की ताजातरीन रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 21 साल के बाद टॉप 100 देशों में शामिल हो गई है. अप्रैल, 2017 की रैंकिंग में भारत को एक पायदान का फायदा मिला, और वह 101 से 100वें नंबर पर पहुंच गई.

भारतीय फुटबॉल के इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम की रैंकिंग 100 या 100 के भीतर पहुंची है. इससे पहले अप्रैल, 1996 में भारतीय टीम सौवें नंबर पर पहुंची थी. भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 है, जो उसने फरवरी, 1996 में हासिल की थी. एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) रैंकिंग में भारत 11वें नंबर पर कायम है.

केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने यह खबर मिलते ही ट्वीट किया, "भारतीय फुटबॉल 21 साल में पहली बार 100वें पायदान पर पहुंची है...! स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है कि भारतीय फुटबॉल टीम वर्ल्ड टॉप 100 में पहुंची..."

टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेंटाइन ने कहा, “जब तक हम आगे बढ़ रहे हैं, मैं खुश हूं. यह दिखाता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं. आगे महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं और हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते.”

इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “यह खुशी की बात है कि हम सौवें नंबर पर पहुंचे. इसके साथ ही हमें आने वाली चुनौतियों को भी दिमाग में रखना है. एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर 2019 हमारे लिए बड़ी चुनौती है. संघ, राष्ट्रीय टीम को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. हम अपेक्षा करते हैं कि टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...