भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया है. इंदौर टेस्ट में चौथे दिन भी रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का ही जादू चला और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 153 पर ढेर हो गई.

भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में 321 रनों की जीत दर्ज की. यह रनों के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. मेहमान टीम को जीत के लिए 475 रनों का टारगेट मिला था.

बतौर कप्तान विराट कोहली की ये 10वीं जीत है. भारत इसके साथ ही पाकिस्तान (111 अंक) को पीछे छोड़कर 115 अंक के साथ आधिकारिक रूप से आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया. पाकिस्तान ने अगस्त में भारत को ही पीछे छोड़कर नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी.

इंदौर टेस्ट में जीत के हीरो अश्विन रहे. करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट लिए, जबकि पहली पारी में छह खिलाड़ियों को आउट किया था. 27 विकेट लेकर अश्विन मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बने. चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा की सेंचुरी खास रही.

भारत ने तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में चौथी बार क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले टीम इंडिया ने 1992-93 में इंग्लैंड को 3-0, 1993-94 में श्रीलंका को भी 3-0 और 2012-13 में आस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था. भारत की रनों से लिहाज से सबसे बड़ी जीत 337 रन की है, जो उसने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में हासिल की थी.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जीत के साथ ही घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया ने जीत का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह न केवल भारतीय पिचों पर विराट कोहली की कप्तानी में छठी टेस्ट जीत है बल्कि इसके साथ ही टीम इंडिया ने किसी भी टेस्ट टीम के खिलाफ अपनी सरजमीं पर सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...