पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को साफ करने के लिए कहा है कि वो किसी द्विपक्षीय सीरीज या इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पाकिस्तान से खेलने को तैयार है या नहीं. भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर काफी लंबे समय से हां-ना का खेल चल रहा है.

सेठी ने कहा, 'मैं केपटाउन में आईसीसी बैठक के इतर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से मिला था और उनसे पूछा कि भारत पाकिस्तान से खेलना चाहता है या नहीं.' उन्होंने कहा, 'उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कुछ नए विचार सामने रखे जिन पर यहां चर्चा करना सही नहीं होगा.'

पीसीबी अधिकारी ने साथ ही कहा कि उन्होंने आईसीसी बैठक में साफ कर दिया कि या तो भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेले या फिर मुआवजा भरे. 2007 से भारत के पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलने के मुआवजे के तौर पर वह कोई रिण या अनुदान स्वीकार नहीं करेंगे.

सेठी ने कहा कि आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की समीक्षा के लिए बोर्ड के सदस्यों की समिति के गठन की पेशकश की है.

सेठी ने कहा, 'लेकिन हमने कहा कि ऐसी समिति से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा और बीसीसीआई को द्विपक्षीय सीरीज या आईसीसी प्रतियोगिता में हमारे साथ खेलने की नीति को लेकर स्पष्ट बयान देना होगा.' पीसीबी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने आईसीसी को स्पष्ट कर दिया है कि अगर भारत अगले साल होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी सहित आईसीसी प्रतियोगिताओं में उनके साथ नहीं खेलना चाहता तो उसे इस बारे में स्पष्ट होना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...