भारत ने पाकिस्तान को 17 रन से हराकर लगातार छठी बार महिला एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमा लिया है. 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम बीस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी.

बैंकॉक में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए. भारतीय टीम की तरफ से ओपनर मिताली राज ने शानदार 73 रन की नाबाद पारी खेली और झूलन गोस्वामी ने 17 रन बनाए. पाकिस्तान की स्पिनर अनम अनीम ने 24 रन देकर दो विकेट लिए

भारतीय गेंदबाजों में से बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. इसी टूर्नामेंट के एक लीग मैच में भारत ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था.

उससे पहले इसी साल भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड टी20 में भी मात दी थी. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और थाईलैंड की टीमों ने भी हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि 2004 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट पर भारत ने ही हर बार खिताबी जीत हासिल की है. 2004, 2005, 2006, 2008 में टीम ने श्रीलंका को मात देकर यह खिताब जीता था. यह टूर्नामेंट में 2004 से 2008 तक 50 ओवरों के फॉरमेट में खेला गया था लेकिन 2012 के बाद इसे टी-20 फॉरमेट में परिवर्तित कर दिया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...