रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली गोल्फ खिलाड़ी अदिती अशोक ने हीरो वुमंस इंडियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले गए इस टूर्नामेंट के तीसरे एवं अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में अदिती ने 72 का स्कोर किया.

तीन दिन खेले गए मुकाबलों में भारतीय गोल्फर्स का शानदार प्रदर्शन रहा. पहले दिन मुकाबलों में पिछड़ने के बाद अदिति ने दूसरे दिन वापसी कर खिताब की दावेदारी मजबूत कर ली थी और अंतिम दिन शानदार गेम जारी रख इतिहास रच दिया.

अदिति ने पहले दिन 72 का स्कोर किया था तो दूसरे दिन 68 का स्कोर किया. तीसरे दिन होल-टू पर खेलते हुए 3 का कार्ड खेल अदिति ने 72 के स्कोर के साथ कुल 213 का स्कोर किया.

वहीं, इस टूर्नामेंट में रनरअप यूएसए की ब्रिटनी लसीकाम व स्पेन की बेलेन मोजो 214-214 के स्कोर पर संयुक्त रूप से रहीं. चौथे स्थान पर थाइलैंड की कंफनिटन 215 व ब्रिटेन की गोल्फर फ्लोरेंटिना पार्कर ने 216 स्कोर के साथ पांचवे स्थान पर और यूएसए की बेथ एलन, फ्रांस की अलेक्जेंड्रा विलट फर्रेट और आनेलिसे कुदाल संयुक्त रूप से 217-217 स्कोर पर 6वें स्थान पर रहीं. टूर्नामेंट में 30 देशों की 114 गोल्फर्स खेल रही थीं.

अदिती ने कहा कि “अपने दर्शकों के बीच खिताब जीतना अलग खुशी देता है. पिछले वर्ष मेरा बेहतर प्रदर्शन रहा था लेकिन इस वर्ष मैं बड़ा खिताब जीतने में कामयाब रही, जिसकी पूरे देश को खुशी होगी.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...