जैसा कि अनुमान था, कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय टीम में ओपनर गौतम गंभीर की वापसी हो गई है. केएल राहुल के कानपुर टेस्ट में चोटिल होने के कारण गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में मौका दिया गया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 सितम्बर से खेला जाएगा. अब जबकि गंभीर को टीम में शामिल किया गया है, तो ऐसी उम्मीद है कि उन्हें आखिरी एकादश में भी मौका मिलेगा.

गंभीर के अलावा ऑफ स्पिनर जयंत यादव को भी टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है. इशांत शर्मा के सीरीज से बाहर होने के कारण उन्हें ये मौका दिया गया है. इशांत बीमार होने के कारण पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे.

हालांकि अगर खबरों की माने तो विराट कोहली नहीं चाहते थे कि टीम में गौतम गंभीर को मौका मिले क्योंकि उनके पास पहले से ही एक अतिरिक्त ओपनर शिखर धवन मौजूद है. लेकिन कोच अनिल कुंबले ने उन्हें फिर मनाया. हाल में संपन्न हुई दिलीप ट्रॉफी में गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी कप्तानी में इंडिया ब्लू ने खिताब भी जीता था. गंभीर ने तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाते हुए 356 रन  बनाये थे और इसमें दो स्कोर 90 और 94 थे.

जयंत यादव अभी भारत की ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे. वैसे उन्होंने वहां उतना बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया लेकिन फिर भी वो टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो टेस्ट में 7 विकेट लिए थे. इस साल जयंत यादव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेले थे और उनक प्रदर्शन अच्छा रहा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...