मौजूदा विजेता भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के दूसरे सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी.

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 264 रनों पर समेट दिया. इस लक्ष्य को भारत ने शिखर धवन (46), मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा (नाबाद 123) और विराट कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से 40.1 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अनजाने में एक बड़ी गलती हो गई. धोनी की वजह से बांग्लादेश को बिना कुछ किए ही 5 अतिरिक्त रन मिल गए.

बांग्लादेश की पारी का 40वां ओवर चल रहा था और अश्विन गेंदबाजी कर रहे थें. अश्विन ने अपने इस ओवर की तीसरी गेंद फेंकी (39.3) और महमुदुल्ला ने उसे फाइन लेग की तरफ एक रन बटौरा और वो दूसरे रन लेना चाह रहे थे पर उन्होंने लिया नहीं.

इसी बीच धोनी ने अपने स्टाइल में (बिना स्टंप्स देखे) थ्रो पकड़ कर स्टंप्स की तरफ फेंका लेकिन थ्रो को पकड़ने से पहले धोनी ने अपना एक दस्ताना उतार कर फेंक चुके थे और वो गेंद विकेट पर तो नहीं लगी, लेकिन धोनी के दस्ताने से छूते हुआ आगे चली गई. गेंद के विकेटकीपर धोनी के दस्ताने को टच करने की वजह से बांग्लादेश को बिना कुछ किए ही 5 रन मिल गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...