स्पिनर गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह पंजाब के शहर जालंधर के हैं. उन्होंने अपने कोच चरणजीत सिंह भुल्लर द्वारा बैट्समैन का प्रशिक्षण प्राप्त किया.

कोच की अचानक मृत्यु के बाद वे स्पिनर बौलर के रूप में उभर कर आए और क्रिकेट के इतिहास में 32 विकेट्स ले कर हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय बौलर बने. साल 2009 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया. साल2015 में उन्होंने मौडल व ऐक्ट्रैस गीता बसरा से शादी की. अब वे टीवी पर एक कौमेडी शो में जज की भूमिका निभा  रहे हैं.

शो से जुड़ने की वजह पूछने पर हरभजन बताते हैं, ‘‘मैं कौमेडी को ऐंजौय करता हूं. फिर चाहे वह टीवी शोज हों या फिल्में. मैं पंजाबी और पाकिस्तानी ड्रामा खूब देखता हूं. जब मेरे पाकिस्तानी दोस्त खेलने आते थे तो उन से कौमेडी की सीडी मंगवाया करता था. इस के अलावा कई टीवी शोज पर गेस्ट बन कर गया हूं. यहां पर आने की वजह यह है कि यहां काफी मजा आ रहा है जिन की मैं सीडी खरीद कर देखता था, वे लाइव यहां परफौर्म कर रहे हैं और सब का मनोरंजन कर रहे हैं. मैं खुद भी इसे करने में खुश हो रहा हूं.”

हरभजन कहते हैं कि ‘‘हर पंजाबी के खून में ह्यूमर होता ही है. फनी बातें मुझे पसंद हैं. कुछ लोग मुझे ‘फनी’ कहते हैं तो कुछ सीरियस. जबकि मैं सीरियस नहीं हूं. मुझे सभी से मिलना, मजेदार बातें करना आदि सब पसंद है. जिंदगी एक बार मिलती है उसे हंसखेल कर गुजारना चाहिए. मैं वहां से आया हूं जहां लोग एकदूसरे से मिलते हैं,हंसतेबोलते हैं. वही मेरे स्वभाव में भी आ गया है. मैं जिसे नहीं भी जानता हूं उस से भी मजाक कर लेता हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...