आईपीएल 10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल टी-20 में 10 हजार रन पूरा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. क्रिकेट की दुनिया में क्रिस गेल अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 149 का है.

अगर डॉन ब्रेडमैन, सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स, सिचन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा ने टेस्ट तथा वनडे क्रिकेट में खेलने का एक नया अंदाज विकसित किया तो क्रिस गेल ने वही काम टी20 क्रिकेट में किया है.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले क्रिस गेल टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज के नाम जितने बड़े रिकॉर्ड होने चाहिए वो सब इस जमैकन बल्लेबाज के नाम दर्ज हैं. वह 290 टी20 मैच खेल कर सबसे ज्यादा शतक (18) और 60 अर्धशतक के साथ 10,000 रन बना चुके हैं.

दुनिया भर में होने वाले टी20 लीग में खेलने वाले क्रिस गेल से जब आईपीएल के बारे में पूछा गया कि वो इस टूर्नामेंट को वह किस नंबर पर रखना चाहेंगे? तो क्रिस गेल का जवाब था, ‘आईपीएल पहले नंबर पर है. इसमें कोई मतभेद नहीं है. मुझे लगता है कि आईपीएल ही दुनिया का नंबर एक क्रिकेट लीग है. बाकि सब दूसरे और तीसरे स्थान पर आते हैं.’

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे खास बात ये है कि इसमें दुनिया भर के टैलेंटेड खिलाड़ी एकसाथ खेलते हैं. भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है. कई विदेशी खिलाड़ियों ने भारतीयों के दिल में जगह बनाई है. लेकिन इन सबमें क्रिस गेल एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अपनी लोकप्रियता को अलग लेवल तक लेकर गए. अपनी तूफानी पारियों और लंबे-लंबे छक्कों की वजह से उनके भारत में करोड़ों फैन हो गए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...