क्रिकेट, दुनिया का सबसे लोकुप्रिय खेल जिसे भारत में सिर्फ खेल नहीं धर्म माना जाता है. क्रिकेट इतना लोकप्रिय है कि इस खेल से जुड़े लगभग सारी नियमों के बारे में आप जानते होंगे. लेकिन क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे भी नियम हैं जिसके बारे में शायद आपको भी पता नहीं होगा. आइए आज हम आपको बताते हैं, क्रिकेट से जुड़े कुछ मजेदार नियम.

टाइम आउट

यदि विकेट गिरने के तीन मिनट तक दूसरा बैट्समैन क्रीज पर नहीं पहुंचता है तो उसे फील्डिंग टीम की अपील पर टाइम आउट दिया जा सकता है.

लॉस्ट बॉल

यदि मैच के दौरान बॉल खो जाए तो फील्डिंग टीम लॉस्ट बॉल की अपील कर सकती है. ऐसे में बॉल को डेड माना जाएगा. वहीं, इस दौरान बैट्समैन ने जितने रन लिए होंगे वो उसे मिलेंगे.

आउट टाइम तक बैटिंग-बॉलिंग नहीं

कोई प्लेयर इंजरी के कारण जितने समय तक फील्ड से बाहर रहता है, लौटने पर वो उतने ही समय तक बॉलिंग या बैटिंग नहीं कर सकता.

हेल्मेट कनेक्शन

यदि कैच पकड़ते वक्त बॉल फील्डर के किसी भी प्रोटेक्टिव चीज (हेल्मेट, पैड, एल्बो गार्ड) से टकराती है तो बैट्समैन आउट नहीं होगा.

नो अपील-नो आउट

यदि फील्डिंग टीम आउट की अपील (Lbw, कैच में) नहीं करती है तो अंपायर बैट्समैन को आउट होने पर भी आउट नहीं दें सकते.

अंपायर को नहीं बताया तो मिलेंगे 5 रन

यदि इंजर्ड होने या किसी भी कारण से कोई प्लेयर अंपायर की परमिशन के बिना फील्ड से बाहर जाता है तो बैटिंग टीम को एक्स्ट्रा 5 रन मिलते हैं.

स्पाइडर कैम और बॉल

यदि बैट्समैन के शॉट मारने के बाद बॉल स्पाइडर कैम से टकराती है तो उसे डेड बॉल डिक्लेयर किया जाता है. उस पर बैट्समैन को रन नहीं मिलता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...