बजट को लेकर आम जनता में और टी वी चैनलों पर भी गहमागहमी जारी है. इस बार का बजट ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इस बार 1 फरवरी को ही बजट पेश कर दिया जाएगा. नोटबंदी के बाद से ही जनता की भी धड़कने बढ़ी हुई हैं कि न जाने बजट के पिटारे में से कौन कौन से चौंकाने वाले तोहफें निकल आए.

पर बजट आने से पहले वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खुशखबरी मिली है. कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए 'वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना 2017' को मंजूरी दे दी है. इसके अंतर्गत बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) गारंटी के साथ 10 साल के लिए 8 प्रतिशत रिटर्न उपलब्ध कराएगी.

इस योजना के तहत पेंशन के लिए मासिक, तिमाही, छमाही व सालाना आधार पर भुगतान का विकल्प चुना जा सकता है. मौजूदा वित्त वर्ष में इस योजना का कार्यान्वयन एलआईसी करेगी. इस योजना का लक्ष्य 60 साल व अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है. इसके जरिए उन्हें बाजार की अनिश्चित परिस्थितियों के विरुद्ध सुरक्षा दी जायेगी.

इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. पर अभी इसे लागू करने का दिन तय नहीं किया गया है. सरकार ने यह पूरी तरह साफ कर दिया है कि यह स्कीम निवेश के लिए सिर्फ एक साल तक ही खुली रहेगी. यानी जब से यह स्कीम लागू होगी उससे सिर्फ एक साल के भीतर तक बुजुर्ग इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...