बैंक हमारी सुविधा के लिए कई सर्विसेस देते हैं, पर अधिकतर सर्विसेस के बारे में हमें जानकारी नहीं होती. पिछले फाइनेंशियल ईयर में ही बैंकों ने चार नई सर्विसेस लागू की थी. इन सर्विसेस के जरिए आपके लिए बिल पेमेंट करना, टोल का पेमेंट करने से लेकर एक ही कार्ड से बस, मेट्रो आदि ट्रैवल करना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में पहली बार भारत का अपना ‘रूपे क्रेडिट कार्ड’ भी लांच होगा. इन सब सर्विसेस के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ने तैयारी कर ली है.

भारत बिल पेमेंट सिस्टम

उपभोक्ता को अपने सभी तरह के यूटिलिटी बिल सिंगल प्वाइंट पर जमा करने की सुविधा मिलेगी. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इसके लिए भारत बिल पेमेंट सिस्टम को विकसित करने का प्रक्रिया पूरी कर ली है.

कैसे काम करेगा भारत बिल पेमेंट सिस्टम

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सूत्रों के अनुसार भारत बिल पेमेंट सिस्टम पर ऑनलाइन और ऑफलाइन कॉमन प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी. ऑफलाइन के तहत एजेंट नियुक्त किए जाएंगे. जो कि ब्रांच से जुडें होंगे. एजेंट सभी तरह के बिल का पेमेंट ले सकेंगे. जिनके जरिए संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को उपभोक्ता का बिल जमा कर दिया जाएगा. बिल का भुगतान भारत पेमेंट ऑपरेशन यूनिट के जरिए होगा. जहां उपभोक्ता कैश, चेक के साथ ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे. इसके अलावा भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी.

इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन

सूत्रों के अनुसार सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के प्रस्ताव पर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को विकसित करने जा रहा है. इसके तहत बैंकों के साथ मिलकर पूरे सिस्टम को विकसित किया जाएगा. जिसमें बैंक कार्ड इश्यू करेंगे. टोल पर कार्ड टच कर पेमेंट किया जा सकेगा. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार केवल इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम पूरे देश में लागू होने से करीब 87 हजार करोड़ रुपए की सालाना बचत की जा सकती है. साथ टोल पर वेटिंग टाइम में 10 मिनट की कमी हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...