सुपर मौडल’ शब्द जब किसी लड़की के दिमाग पर छा जाता है तो वह जनूनी बन जाती है और आसमान छूने के लिए वह घर छोड़ कर बौलीवुड का रुख कर लेती है, जहां कुछ लोग उसे सपने दिखा कर उस की आबरू लूट लेते हैं. ‘सुपर मौडल’ भी एक ऐसी ही फिल्म है जिस में पाकिस्तान से बौलीवुड में आई अदाकारा वीना मलिक ने अपनी गुदगुदाती देह से दर्शकों को आकृष्ट करने की असफल कोशिश की है. इस से पहले भी वह अपने हौट फोटोशूट के कारण कई बार चर्चाओं में आ चुकी है. अश्मित पटेल के साथ प्रेम की पींगें बढ़ाती वह ‘बिग बौस’ के चौथे सीजन में चर्चा का विषय बनी थी.

‘सुपर मौडल’ टेलैंट हंट पर बनी फिल्म है. निर्देशक ने बहुत सी मौडल्स को सैक्सी बिकनियां पहना कर परदे पर पेश किया है. उस ने फिल्म को जबरदस्ती थ्रिलर बनाने की भी कोशिश की है.फिल्म शुरू होती है एक वाइन कंपनी के मालिक देव वालिया (हर्ष छाया) से जो अपनी कंपनी के लिए बिकनी शूट कराना चाहता है. इस के लिए फोटोग्राफर मोंटी (अश्मित पटेल) कुछ मौडल्स को ले कर फिजी पहुंचता है. रूपाली (वीना मलिक) की तमन्ना है कि वह सुपर मौडल बने. फिजी पहुंच कर रूपाली मोंटी पर डोरे डालती है ताकि वह सुपर मौडल बन सके. तभी वहां एकएक कर 3 मौडल्स की हत्याएं हो जाती हैं. पता चलता है कि ये हत्याएं जिया नाम की एक मौडल ने की हैं, जो सुपर मौडल बनने की दौड़ में आगे रहना चाहती है. वह रूपाली को भी मारने की कोशिश करती है, मगर रूपाली बच जाती है. हत्यारिन मौडल पुलिस की गिरफ्त में आ जाती है और रूपाली सुपर मौडल बन जाती है. वह मोंटी का हाथ थाम लेती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...