कुछ समय पहले अक्षय कुमार की एक फिल्म रिलीज हुई थी-‘स्पैशल 26’, जिस में अक्षय कुमार अपने साथियों के साथ मिल कर नकली सीबीआई इंस्पैक्टर बन कर भ्रष्ट मंत्रियों व अफसरों के यहां रेड डाल कर करोड़ों रुपए लूट कर ले जाता है. ‘बजाते रहो’ इसी ‘स्पैशल 26’ का बैड वर्जन है. इस फिल्म में भी पब्लिक को धोखा दे कर उन से करोड़ों लूटने वाले एक शख्स की खूब बजाई गई है. माफ कीजिए, उसे लूट कर कंगाल बना दिया गया है.

‘बजाते रहो’ को कौमेडी की चाशनी में लपेट कर बनाया गया है. कहींकहीं फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ जैसी लगती है, जिस में एक परिवार धोखा खाने के बाद बिल्डर से बदला लेता है. कैसे एक फ्रौड और चालाक आदमी भोलेभाले लोगों को कम समय में अपने रुपए दोगुने करने का लालच दे कर उन की गाढ़ी कमाई हड़प लेता है, यही इस फिल्म का विषय है. फिल्म में इस बात को कौमेडी में जरूर बताया गया है परंतु इस में तीखेपन का अभाव है. लगता है जैसे कोई कौमेडी सर्कस देख रहे हैं.

सभरवाल (रवि किशन) एक भ्रष्ट बिजनैसमैन है. अपने ही बैंक में घोटाला कर के वह अपने बैंक मैनेजर बावेजा पर इलजाम लगा देता है. सदमे में बावेजा मर जाता है. उस की पत्नी जसबीर (डौली आहलूवालिया) और बेटा सुक्खी (तुषार कपूर) अपने दोस्तों बल्लू (रणवीर शौरी) और मिंटू (विनय पाठक) के साथसाथ अपनी प्रेमिका मनप्रीत (विशाखा सिंह) के साथ मिल कर सभरवाल को बेवकूफ बना कर उस से 15 करोड़ रुपए लूटते हैं और उस पैसे को उन लोगों में बांट देते हैं जिन का पैसा डूब गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...