यह एक सीरियस फिल्म है जिस का ट्रीटमैंट जौली अंदाज में किया गया है.
फिल्म में दिखाया गया है कि देश का न्यायिक ढांचा किस तरह से काम करता है. एक वकील की जिंदगी में कैसेकैसे पल आते हैं और अदालतों में कैसे कामकाज होता है. निर्देशक ने अदालतों में 3 करोड़ से ज्यादा पैंडिंग मुकदमों का जिक्र कर जहां अदालती कार्यवाही की कछुआ चाल की बात की है वहीं दूसरी ओर एक जज को यह कमैंट करते हुए दिखाया है कि यह कोर्ट है, यहां जल्दी कुछ नहीं होता.

जिन लोगों का अदालतों से वास्ता पड़ा होगा वे अच्छी तरह जानते होंगे कि अदालती कार्यवाही में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. किस तरह नामीगिरामी वकील अपने प्रभाव से केस को प्रभावित करने का दमखम रखते हैं. निर्देशक सुभाष कपूर ने अपनी इस फिल्म में अदालती कार्यवाही पर करारा व्यंग्य किया है.

कुछ साल पहले दिल्ली में ‘बीएमडब्लू हिट ऐंड रन’ मामला सुर्खियों में आया?था. इस केस में आरोपी संजीव नंदा पर अदालत में मुकदमा लंबा खिंचा?था. नामीगिरामी वकीलों ने केस की पैरवी की थी. निर्देशक सुभाष कपूर ने उसी केस को फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया है.

फिल्म की कहानी मेरठ से दिल्ली की अदालत में अपनी वकालत चमकाने के लिए आए नएनए वकील जगदीश त्यागी उर्फ जौली (अरशद वारसी) की है. वह अदालत में  एक दिन ‘हिट ऐंड रन’ मामले में अपने मुवक्किल के साथ पेश हुए एक नामी वकील तेजेंद्र राजपाल (बोमन ईरानी) को दलीलें देते देखता है. राजपाल अपने मुवक्किल को बरी करा लेता है.

जौली राजपाल की दलीलों से प्रभावित होता है और उस जैसा बड़ा वकील बनना चाहता है. वह कोर्ट में हिट ऐंड रन मामले को रीओपन करने के लिए पीआईएल लगाता है. अब शुरू होती है राजपाल और जौली के बीच जंग. इस जंग में राजपाल अपने मुवक्किल को फंसा कर उस से करोड़ों रुपए वसूलता है. वह एक व्यक्ति को इस केस का चश्मदीद गवाह बना कर जौली के पास भेजता है जो उस को 20 लाख रुपए की पेशकश करता है. जौली पहले तो रुपए ले लेता है लेकिन फिर उस का जमीर जाग उठता है. वह राजपाल को पैसे लौटा कर न सिर्फ असली चश्मदीद गवाह को ढूंढ़ निकालता है बल्कि उस केस में जांच करने वाले भ्रष्ट पुलिस अफसर की भी अदालत में पोल खोलता है. अदालत जौली की दलीलों को मानते हुए हिट ऐंड रन केस में दोषी को सजा सुनाती है. जौली रातोंरात बड़ा वकील बन जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...