‘बैंग बैंग’ ऐक्शन थ्रिलर है. इस फिल्म में आप को सलमान खान की फिल्मों ‘दबंग’, ‘एक था टाइगर’, ‘किक’, ‘वांटेड’ में देखे गए ऐक्शन सीन देखने को मिल जाएंगे. इस में कोई शक नहीं है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इन दृश्यों को फिल्माने में बड़ी मेहनत की है. फिल्म को विदेशों की लोकेशनों पर शूट किया है, फिर भी ‘बैंग बैंग’ में से फ्रिज में रात के बचे रखे खाने की सी स्मैल आती है. ऐसा लगा जैसे निर्देशक ने दीवाली के मौके पर ‘सेल’ का माल सजाधजा कर पेश किया है.

‘बैंग बैंग’ में रितिक रोशन और कैटरीना कैफ की औनस्क्रीन कैमिस्ट्री काफी अच्छी बन पड़ी है. कैटरीना कैफ की रितिक के साथ यह दूसरी फिल्म है. इस से पहले वह ‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ में नजर आई थी. ‘बैंग बैंग’ में उसे आईज कैंडी की तरह दिखाया गया है. इस हौट बाला ने अपनी क्लीवेज दिखा कर दर्शकों को आंखें सेंकने का मौका दिया है. रितिक के साथ उस ने खुल कर रोमांटिक सीन किए हैं. फिर भी यह फिल्म न तो पूरी तरह रोमांटिक बन पाई है, न ही पूरी तरह से ऐक्शन थ्रिलर. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने जितनी मेहनत रितिक के ऐक्शन सीन और विदेशी लोकेशनें दिखाने में की है उतनी मेहनत अगर वह कहानी और पटकथा पर करता तो फिल्म अच्छी बन सकती थी.

टौम कू्रज और कैमरून डियाज की 2010 में आई फिल्म ‘नाइट ऐंड डे’ की रीमेक है ‘बैंग बैंग’. फिल्म में दिखाए गए स्टंट सीन हौलीवुड की फिल्मों की कमजोर नकल भर लगते हैं. फिल्म की कहानी कोहिनूर हीरे को चुराने की है लेकिन यह चोरी की कहानी दर्शकों के दिमाग से फुर्र होती जाती है, दर्शक रितिक के स्टंट दृश्यों में खोते चले जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...