इस फिल्म में बलविंदर सिंह का किरदार निभाया है गायक मीका सिंह ने. यह वही मीका सिंह है जिस ने एक पार्टी के दौरान राखी सावंत को दबोच कर चूम लिया था. जब कोई गायक गायन का क्षेत्र छोड़ कर अभिनय के क्षेत्र में अपनी टांग घुसाता है तो उस का हश्र वही होता है जो हिमेश रेशमिया का हो चुका है. जिस तरह हिमेश रेशमिया फेमस नहीं हो पाया उसी तरह मीका सिंह का फेमस हो पाना मुश्किल है.

‘बलविंदर फेमस हो गया’ बेसिरपैर की कहानी पर बनी फिल्म है. फिल्म में क्रिएट की गई कौमेडी एक तमाशा ही है. कहानी लुधियाना के डगरू गांव के बलविंदर उर्फ बल्लू (मीका सिंह) की है जो फेमस होने के लिए मुंबई आता है. मुंबई में जहां वह ठहरता है वहां एक और बलविंदर सिंह (शान) पटियाला वाला भी है.

कहानी में ट्विस्ट आता है. एक करोड़पति रामबहादुर सोढ़ी (अनुपम खेर) की कार का ऐक्सिडैंट होता है और एक औरत उस के जिंदा बचे एकमात्र पोते (बड़ा हो कर शान) को उठा कर भाग जाती है. 25 सालों बाद रामबहादुर को वह औरत मिलती है लेकिन उस की याददाश्त जा चुकी होती है. दोनों बलविंदरों के साथसाथ कई और बलविंदर राय साहब की जायदाद का वारिस बनने के लिए उन के पास पहुंचते हैं. आखिरकार उस औरत की याददाश्त लौट आती है और वह राय साहब को उन के असली पोते से मिलवाती है. दोनों बलविंदर बिना फेमस हुए अपनेअपने शहर लौट जाते हैं. फिल्म का निर्देशन बेहद कमजोर है. क्लाइमैक्स में सभी कलाकार महिला वेश धारण कर अस्पताल में भगदड़ मचाते. फिल्म के कुछ संवाद द्विअर्थी हैं. सभी गीत पंजाबी फ्लेवर के हैं. मीका सिंह के गाए. गीतों में दम नहीं है. छायांकन साधारण है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...