आज कैरियर की दौड़ में युवा रिश्तों व पर्सनल लाइफ का महत्त्व भूलते जा रहे हैं और उन्हें कैरियर की राह में बैरियर समझते हैं जबकि कैरियर, हाई स्टेटस, पैसा, सफलता आदि के साथसाथ रिश्तों और अपनों का होना भी खुशियां बांटने के लिए निहायत जरूरी है. अत: युवाओं को रिश्तों और कैरियर में बैलेंस बना कर चलना चाहिए.

स्वाति की कजिन कियारा, जिस के साथ स्वाति ने बचपन में लंबा समय बिताया था, जीवन के खट्टेमीठे पल एकसाथ शेयर किए थे, की मुंबई में मैरिज फिक्स्ड हो गई थी. कियारा चाहती थी कि स्वाति उस की मैरिज के हर फंक्शन में उस के साथ हो ताकि उस के जीवन का वह अनमोल पल उस के लिए यादगार बन सके, लेकिन संयोग से उसी दौरान स्वाति की बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा थी. ऐसे में स्वाति ने कियारा की मैरिज अटैंड करने के बजाय अपने कैरियर को महत्त्व दिया और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा दी. कियारा को जब स्वाति के इस निर्णय का पता चला तो उसे हैरानी के साथसाथ दुख भी हुआ.

आप को अपने आसपास अधिकांश युवा स्वाति जैसे मिल जाएंगे जिन के लिए कैरियर पर्सनल लाइफ से अधिक महत्त्वपूर्ण है और वे इसे प्राथमिकता देते हैं.एक समय था जब युवा घर, परिवार, प्यार व दोस्ती को कैरियर से अधिक महत्त्व देते थे, लेकिन आज जमाना बदल चुका है, आज का युग प्रतियोगिता का है, जिस में युवाओं का फंडा है, ‘वही सक्सैसफुल है, जो अपनी इस उम्र को पूरी तरह अपने कैरि यर पर कुरबान कर दे.’ आज के युवाओं की महत्त्वाकांक्षाएं अत्यधिक बढ़ गई हैं. समाज में पैसे के बढ़ते महत्त्व के कारण भी युवा कैरियर को अधिक महत्त्व देने लगे हैं और बाद में अन्य चीजों के बारे में सोचते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...