ऐक्ट्रैस तनुश्री दत्ता ने फिल्म ‘होर्न ओके प्लीज’ के सैट पर नाना पाटेकर की बदतमीजी और सैक्सुअल हैरेसमैंट को ले कर वर्षों बाद सवाल उठाया है. कुछ हुआ हो या न हो, बौलीवुड के सैटों पर सनसनी फैल गई है कि मेल ऐक्टर अपनी धौंस फीमेल ऐक्ट्रैसों पर जमाएंगे तो कब उन्हें जवाब देना पड़ जाएगा, इस का पता नहीं.

सोशल मीडिया ने हर महिला को अब यह अधिकार या अवसर दे दिया है कि वह किसी के खिलाफ कभी की भी शिकायत कर के, गड़े मुरदे उखाड़ कर, किसी भी दंभी, गुस्सैल और बड़बोले पुरुष की बोलती बंद कर दे. अब यह पुरुष पर निर्भर करता है कि वह कितना, कैसे झेले. इस सारी कवायद के पीछे सोच यह है कि जब एक जानीमानी महिला अपने चरित्र को दांव पर लगा रही है तो कुछ तो बात होगी ही.

कोई भी लड़की बिना कारण अपना चरित्र उघड़वाने को तैयार न होगी. उस के साथ कुछ हुआ होगा तभी वह महीनों या बरसों बाद भी अपने पात्र के चिथड़े उधेड़ने को इसलिए तैयार है ताकि दोषी को सजा न भी मिले तो कम से कम उसे कठघरे में खड़ा तो किया जा सके.

लड़कियों को कई क्षेत्रों में आज भी कमजोर व असहाय समझा जाता है. बहुत से पुरुष उन की कमजोरी का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. जब से सैक्स संबंध वर्जित नहीं रह गए हैं और जो लड़कियां खुल्लमखुल्ला सिगरेट व शराब पीती हैं, तो समझा यह जाता है कि वे हर बात के लिए सहमति दे देंगी, यहां तक कि बिस्तर पर जाने को भी. लड़कियां यह अपनी मरजी से कर रही हैं या जबरन, यह कहना बड़ा कठिन है, कम से कम उस समय जब पुरुष साथी को अपने पर जरूरत से ज्यादा कौन्फिडैंस हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...