भारतीय जनता पार्टी चाहे जितना कहती रहे कि उस का उद्देश्य देश को विकास के रास्ते पर ले जाना है, सुशासन देना है, देश को भ्रष्टाचारमुक्त करना है, स्वच्छ करना है, आम आदमी जानता है कि धर्म के व्यापार की कड़वी गोली पर ये बातें सिर्फ चीनी की रंगीन परतें हैं. जैसे ही पेट में जाएंगी, परतें घुल जाएंगी और धर्म का व्यापार चालू हो जाएगा. नरेंद्र मोदी सरकार से जनता में आशा की किरण फूटी थी कि वह भ्रष्ट परिवारवाद से लिपटी, निकम्मी, अहंकारी कांगे्रस और टूटतीजुड़ती समाजवादी पार्टियों से देशवासियों को मुक्ति दिलाएगी पर 8 माह ही में भाजपा ने जो रंग दिखाना शुरू किया वह यह साफ करने लगा कि गोली की कीमत क्या है. वादे तो होते ही झूठे हैं, जनता न उन के नाम पर वोट देती है और न उन्हें न निभाने या न पूरे करने पर वादा करने वालों को सजा देती है क्योंकि जो चीज हाथ में है नहीं, उस के न मिलने पर गम नहीं होता. गम तब होता है कि जो हाथ में है, वह छिन जाए. नरेंद्र मोदी के राज में भाजपा के कुछ लोग उस शांति को छीनने पर उतारू हो गए थे जो हाथ में थी.

भारतीय जनता पार्टी की भगवा ब्रिगेड 8 माह में मुखर हो गई. वह कभी लव जेहाद, कभी घर वापसी, कभी हिंदू राष्ट्र, कभी वेलैंटाइन डे पर जबरन विवाह, कभी हिंदू औरतों को 4 या 6 या 10 बच्चे जनने का निर्देश, कभी रामजादों और ह××मजादों की बात, कभी अलीगढ़ विश्वविद्यालय के आंतरिक मामलों में दखल, कभी शहरों के नाम बदलने वगैरह की बातें करने लगी. और नरेंद्र मोदी के मुंह पर ताला तो केवल विदेशी राष्ट्रपतियों या देशी उद्योगपतियों के सामने ही खुलता था, पार्टी को बिगाड़ने वालों के आगे नहीं. नरेंद्र मोदी से देशवासियों का मोहभंग होने का असर झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों में दिख गया था और सरकारें कम बहुमत पर ही बन पाई थीं, पर चूंकि जैसे भी हो बन गईं तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपने गले में कमलों का हार पहनते रहे थे. दिल्ली में उन को चुनौती दी अरविंद केजरीवाल ने. छोटे कद के, 56 इंच से कहीं कम छाती वाले, सीधे, सरल, कम बोलने वाले अरविंद ने गलीगली छान मारी. वह चाय वाला तो न था पर वह स्कूटर रिकशावालों, गलियों में रहने वालों, मैट्रो में चलने वालों का दोस्त था. उस का छिपा संदेश था ही नहीं क्योंकि जो अंबानी और अदानी को खुलेआम बेईमान कहता रहे वह बेईमानी कैसे कर सकता है. उस के पास छोटी गाड़ी, दिल्ली के निकट गाजियाबाद में मध्यवर्ग के लोगों की कालोनी में छोटा फ्लैट, कोई लागलपेट नहीं पर जज्बा भरपूर था. उस ने रातदिन एक कर दिया. पहले से ही ऐंटीकरप्शन मूवमैंट में वह नाम कमा चुका था. 49 दिनों तक दिल्ली का मुख्यमंत्री भी रहा था, उसे सत्ता की गलियों की पहचान हो चुकी थी. उसे कांगे्रस और भाजपा दोनों के काम करने के ढंग मालूम थे. उस ने न धर्म और जाति की बात की, उस ने स्वर्ग बनाने का वादा नहीं किया, उस ने अस्मिता, संस्कृति का रोना नहीं रोया. वह दिल्ली में बसे विभिन्न प्रदेशों से आए लोगों को बांट कर नहीं चला. उस ने सब को दिल्ली का हकदार माना. सिर्फ छोटीछोटी चीजों का वादा किया. ऐसे वादे जिन्हें निभाना कठिन हो सकता है पर असंभव नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...