रंग, जाति, भाषा, धर्म का भेदभाव हमारी रगों में कूटकूट कर भरा हुआ है. एक तरफ देश के कई इलाकों में काले अफ्रीका से आ कर पढ़ने वालों या छोटामोटा काम करने वालों को बेबात में मारा जा रहा है, तो दूसरी तरफ वैसा ही पीले उत्तरपूर्व से आए लड़केलड़कियों के साथ किया जा रहा है. इस देश का रिवाज है, जो अपना नहीं वह तो दुश्मन है. हमेशा से. छुआछूत उसी की देन है या यह छुआछूत की देन है, जो हिंदू धर्म का पहला हुक्म है. दिल्ली में कांगो से आए 5 साल से यहां रह रहे अफ्रीकी मसुंडा किटाडा ओलिवर को पीटपीट कर महज आटोरिकशा में बैठने पर हुए झगड़े में मार डाला. अफसोस की बात है कि मारने वाले मुसलिम युवा हैं, जो खुद रोते रहते हैं कि भारत में अब उन के साथ पराए, दुश्मन सा बरताव होता है.

यह परायापन हमारे देश के हर महल्ले, हर गली, हर गांव में दिख जाएगा. यहां अगर कोई किसी को अपना मानता है, तो सिर्फ अपने गोत्र या जाति वाले को. चूंकि हर जगह एक ही जाति या गोत्र वाले बहुत मिल जाते हैं, एक आवाज लगते ही मारपीट के लिए भीड़ तैयार हो जाती है जो बिना कारण जाने ही मारने लग जाती है. यह देश असल में बेवकूफों का ही है. चाहे अपने गाल कितने ही बजा लें हम हैं बवालों में रहने वाले. एक ही देवी की पूजा करने वाले भी दसियों गुट मारपीट पर उतारू रहते हैं. तेरामेरा, विदेशी, बाहरी, काला, पीला, गोरा, भेंगा, लंगड़ा न जाने किसकिस तरह से हम अपनों को बांट लेते हैं. बांट ही नहीं लेते, जो अपना नहीं वह दुश्मन बन जाता है. हमारा धर्म, रीतिरिवाज हमें अपने अलावा सब को जालिम बनाने में लगे रहते हैं. औरतों को तो यहां परायों से भी ज्यादा पराया माना जाता है और जो मारपीट रोजाना घरों के दरवाजों के पीछे होती है उस की वजह भी वही है, जिस से अफ्रीकी को मारा गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...