अमेरिका में इस बार चुनावी राजनीति बहुत ही रोचक, हास्यास्पद पर भयभीत करने वाला मोड़ ले चुकी है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बेहद बेहूदा और ऐयाश किस्म के ही नहीं, देशीविदेशी मामलों में सड़कछाप सोच रखने वाले नेता भी हैं. उन्हें हेरफेर कर के पैसा बनाने की आदत है. समाज को कोई नई दिशा देने की काबिलीयत उन में नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के आसार अब कम हैं. पर फिर भी अमेरिका ने एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना लिया कि जिस के मुंह में जो आए बक दे, आश्चर्यजनक है. वर्ष 2005 का डोनाल्ड ट्रंप का एक टेप हाल में सामने आया जिस में उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के पहले औरतों के बारे में ऐसी भद्दी बात कही जो हम यहां नहीं लिख सकते पर अमेरिकी समाचारपत्र और टैलीविजन इसे हूबहू कह रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का भड़काऊ रवैया उन्हें आतंक, बेकारी, अर्थव्यवस्था के ठहराव, कानूनी व गैरकानूनी विदेशियों से डरे गोरे व कट्टर अमेरिकियों का प्रिय बना रहा था. अमेरिकी हमेशा से अपने व्यवहार में मजदूरटाइप अक्खड़ रहे हैं और वहां गंवारू भाषा को एक तरह की मान्यता सी मिली हुई है और पैसा व क्लास आने के बाद भी सफल लोगों में से वह नहीं जाती. वे एक काले राष्ट्रपति के बाद एक महिला राष्ट्रपति की जगह गुंडईरूप वाले डोनाल्ड ट्रंप को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इन्हीं के समर्थन के बल पर डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का टिकट पा लिया है.

दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन हैं. वे डैमोक्रटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं. उन के जीतने के आसार अब ज्यादा हैं. 8 नवंबर तक अगर क्ंिलटन का कोई कांड सामने नहीं आया तो अमेरिका ही नहीं, दुनिया के सभी देश राहत की सांस लेंगे कि उन्हें सिरफिरे ट्रंप से बात नहीं करनी पड़ेगी जो न्यूक्लियर बमों का बटन कब दबा दे, कहा नहीं जा सकता. हिलेरी मंझी खिलाड़ी हैं पर उन की कालीन के नीचे बहुत से रेंगते सांप हैं, जो समयसमय पर निकल कर उन की लोकप्रियता पर जहर उगलते रहते हैं. हिलेरी क्ंिलटन की उम्मीदवारी में केवल एक ही विशेषता है कि वे औरत हैं और पहली बार दुनिया के सब से शक्तिशाली देश को चलाने को तैयार हैं. इस के अलावा हिलेरी की सामाजिक, आर्थिक, विदेश, शांति, रक्षा नीतियों में कुछ ऐसा नहीं है कि चुनावों के परिणाम आएंगे तो अमेरिका में या दुनियाभर में आतिशबाजी की जाए. वे किसी परिवर्तन का संदेश ले कर नहीं आ रहीं. हां, डोनाल्ड ट्रंप की तरह विध्वंसक नहीं होंगी, यह तय है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...