अमेरिका में समलैंगिक विवाह को सुप्रीम कोर्ट से अनुमति यों ही नहीं मिल गई. उस के पीछे अमेरिका की बदलती सोच है. अमेरिका कहने को तो सदा ही नए विचारों का स्वागत करता रहा है पर वहां पुरातनपंथियों की कमी न थी जो चर्च की महत्ता, अमेरिका की धौंस के अधिकार, गर्भपात पर पाबंदी, समलैंगिकों को सामाजिक नासूर व अपराधी मानना जैसी विचारधाराओं पर विश्वास रखते थे. यह अमेरिका की पूंजीवादी व्यवस्था का परिणाम रहा है और अमेरिकी सोचते रहे हैं कि उन के देश की प्रगति पूंजीवाद के कारण हुई है. पिछले 15 सालों से अमेरिका की सोच में फर्क आ रहा है. सामाजिक व आर्थिक मुद्दों पर अमेरिका अब अति पूंजीवादी नीति का समर्थन करने में कतराने लगा है. अमेरिका में गेप्राइड उत्सव, समलैंगिक विवाह, लिव इन रिलेशनशिप, अंतर्रंगीय विवाह, विदेशियों को जगह देने के बारे में कट्टरता कम हो रही है. अति पूंजीवाद के खिलाफ बात हो रही है. औक्युपाई वाल स्ट्रीट जैसा आंदोलन सफल हो रहा है.

अमेरिका में एक सर्वे के अनुसार, कट्टरपंथियों की गिनती 39 प्रतिशत से घट कर 31 प्रतिशत रह गई है और उदारपंथी वामपंथियों की संख्या पूरी जनता के 21 प्रतिशत से बढ़ कर 32 प्रतिशत हो गई है. यह बदलाव महत्त्वपूर्ण है क्योंकि अब अमेरिका की नीतियों का बदलाव दिखने लगा है. अमेरिका ने अपनी आर्थिक प्रगति की नींव को एक तरह से इंगलैंड की कट्टरता के विरुद्ध उदार चेहरे के तौर पर पेश किया था. अमेरिका ने व्यक्तिगत स्वतंत्रताओं को संविधान का हिस्सा बनाया. अश्वेतों को गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उस ने एक गृहयुद्ध लड़ा. अमेरिका ने यूरोप में घृणा से देखे जाने वाले यहूदियों को बराबर की जगह दी. जब मार्क्सवाद ने यूरोप में कदम जमाने शुरू किए और तानाशाही ताकतों ने फिर से शासन संभालना शुरू किया, तब लोकतंत्र को बनाए रखने के साथसाथ अमेरिका कम्युनिस्ट विरोधी होते हुए कट्टरपंथी भी बनने लगा था. जब दुनिया के दूसरे देशों में स्वतंत्रताएं मिलने लगीं तो अमेरिका का संवैधानिक ढांचा, वोट के जरिए शासकों को चुना जाना, न्यायपालिका व प्रैस की स्वतंत्रता के  ज्यादा माने नहीं रहे और कई मामलों में पिछली सदी के अंतिम दशकों में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन, रौनाल्ड रीगन, जौर्ज बुश आदि की छत्रछाया में कट्टरपंथी फलेफूले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...