डिजिटल भुगतान पर जोर देने के लिए सरकार ने कई नई सुविधाएं लॉन्च की है. इसी कड़ी में अब सरकार ने देसी क्विक रिस्पांस(क्यूआर) कोड भी जारी कर दिया है. अब आप एक ही क्यूआर कोड से किसी भी पेमेंट नेटवर्क के जरिए भुगतान कर सकते हैं. अब आप छोटी सी छोटी जगह पर भी बिना बिजली और इंटरनेट कनेक्शन के आसानी से भुगतान कर सकते हैं.

इन्होंने किया विकसित

भारतक्यूआर कोड को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मास्टर कार्ड और वीजा ने विकसित किया है. भारतक्यूआर के जरिए पेमेंट करने के लिए बैंक की मोबाइल ऐप में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी सेव करनी होगी. जल्द ही क्यूआर कोड के जरिए यूपीआई और आधार कार्ड से जुड़ी पेमेंट्स भी की जा सकेंगी.

अलग-अलग पेमेंट ऐप्स का एक ही दुकान पर अलग-अलग क्यूआर कोड रखा या टंगा होता है. पर भारतक्यूआर से व्यापारियों और दुकानदारों को बड़ी सहूलियत होगी. इसके लिए डिजिटल पीओएस मशीन की भी जरूरत नहीं होगी. बस आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए.

क्यूआर कोड आधारित भुगतान व्यवस्था से भुगतान आसानी से हो जाता है. इसमें बस स्कैन कर भुगतान करना होता है. भारतक्यूआर में बैंक अकाउंट व आईएफसी कोड, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस और आधार की जानकारी देने की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इससे डिजिटल भुगतान के लिए ज्यादा से ज्यादा आधार मौजूद होंगे. नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने पेमेंट के लिए भीम ऐप लॉन्च किया गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...