देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एक टीवी चैनल और वेबसाइट शुरू करने के बाद देशव्यापी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ‘14444’ शुरू किया जाएगा. बहुत से लोगों को डिजिटल पैमेंट करने में दिक्कतें आती हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर  कॉल कर के आप डिजिटल पैमेंट से जुड़ी अपनी हर समस्या का समाधान पा सकते हैं. यह सेवा कुछ ही दिनों में शुरू कर दी जाएगी है.

सॉफ्टवेयर सेवा कंपनियों के संगठन नासकाम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘सरकार ने देशभर में जनता की मदद के लिए नासकॉम की मदद मांगी थी. हमने उनसे देश व्यापी हेल्पलाइन नंबर का आग्रह किया, दूरसंचार विभाग ने 14444 नंबर जारी किया है. हम मदद के लिए कालसेंटर स्थापित कर रहे हैं.’ चंद्रशेखर ने कहा कि इस पर काम चल रहा है.

लोगों को डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरुक बनाने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने शुक्रवार को एक टीवी चैनल ‘डिजिशाला’ शुरू की. यह दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. इसी तरह एक वेबसाइट ‘कैशलेसइंडिया’ भी शुरू की गई है. आईटी और विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद के अनुसार 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से डिजिटल लेन देन में 400 से 1000 प्रतिशत की तेजी आई है.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...