पार्टी में जाना हो या फिर डेट पर, समझ नहीं आता कि बालों को स्टाइलिश लुक कैसे दिया जाए, क्योंकि हर बार यह संभव नहीं होता कि पार्लर जा कर हेयरडू करवाया जाए. ऐसे में लुक चेंज करने का सब से आसान तरीका होता है हेयरस्टाइल में बदलाव करना. बालों को डिफरैंट लुक देना ही हेयरस्टाइलिंग कहलाता है और अलगअलग औकेजन पर अलगअलग हेयरस्टाइल बनाना हर किसी को पसंद होता है.

लड़कियों और महिलाओं की इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में ब्यूटीशियन एवं हेयरस्टाइलिस्ट परमजीत सोई ने कुछ ऐसे क्विक हेयरस्टाइल बनाने के तरीके बताए जिन से लुक में बदलाव के साथसाथ स्टाइलिश भी दिखा जा सकता है:

ब्राइडल या पार्टी हेयरस्टाइल: यह हेयरस्टाइल ब्राइड और विवाहित युवतियों पर खासा जंचता है. इसे बनाने के लिए सब से पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें. फिर फ्रंट के थोड़े बालों को सौफ्ट लुक के लिए छोड़ दें और बाकी में बैककौंब करते हुए स्प्रे करें. फिर थोड़ेथोड़े बालों को ले कर लूप बनाते हुए जूड़ा बनाती जाएं. जूड़े की फाइनल फिनिशिंग इनलिजिबल जूड़ा पिन से करें. बाद में ज्वैलरी से मैचिंग सिल्वर या गोल्डन मैचिंग ज्वैल्ड फ्लौवर्स या पिन्स लगाएं.

गर्लिश लुक हेयरस्टाइल: इस हेयरस्टाइल के लिए बालों को आयरन रौड से सीधा कर लें और आगे के बालों की हलके हाथों से बैककौंबिंग करते हुए पफ बना लें. अगर पफ न पसंद हो तो बालों को बिना पफ बनाए बैककौंबिंग किए बालों को साइड में पिनअप कर लें. इस तरह के हेयरस्टाइल के ज्वैल्ड पिन्स का प्रयोग कर के स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...