कई बार ऐसा होता है कि आप पार्टी में लेटैस्ट फैशन की ड्रैस पहन कर जाती हैं. मैचिंग ज्वैलरी व ऐक्सैसरीज भी कैरी करती हैं, लेकिन फिर भी लोग आप की तारीफ करने के बजाय आप की फ्रैंड की तारीफ करते हैं जिस की वजह से आप का मूड खराब हो जाता है और आप ऐंजौय नहीं कर पातीं.

लेकिन क्या आप ने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. लोग क्यों आप की फ्रैंड की तारीफ करते हैं? दरअसल, अलग व खास दिखने के लिए सिर्फ ड्रैस ही काफी नहीं होती बल्कि आप का मेकअप व हेयरस्टाइल भी जरूरी है. इन का परफैक्ट कौंबिनेशन ही लोगों का ध्यान आकर्षित करता है और सब तारीफ करते नहीं थकते.

अगर आप पार्टी में सैल्फी क्वीन के साथसाथ ब्यूटी क्वीन भी बनना चाहती हैं तो मेकअप ऐक्सपर्ट कपिल बंसल द्वारा बताए गए निम्न मेकअप टिप्स फौलो करें :

फेस मेकअप

मेकअप लगाने से पहले चेहरा वैट टिशू से क्लीन करें. इस के बाद चेहरे पर कंसीलर लगाएं, कंसीलर आप ब्रश और हाथ से भी लगा सकती हैं. यदि चेहरे पर डार्क सर्कल व दागधब्बे हैं तो कंसीलर हाथ से ही लगाएं. इस से ये सही से कवर हो जाते हैं.

कंसीलर के बाद चेहरे पर बेस लगाएं. बेस लगाते समय कभी भी चेहरे की मसाज न करें. इस से चेहरे पर पैचेज आते हैं, इसलिए मसाज के बजाय टैब कर के मिक्स करें. अब चेहरे पर मेकअप स्टूडियो का लूज पाउडर लगाएं. इस से 15-20 मिनट में चेहरे पर ग्लो आ जाता है. पर एक बात का ध्यान रखें, लूज पाउडर सिर्फ गरमियों में लगाएं, सर्दियों में लगाने पर पैचेज आते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...