हर फैस्टिवल पर नए कपड़े पहनने का चलन है, लेकिन होली के अवसर पर रंग खेलने के लिए नए कपड़े खरीदना है ना आश्चर्य की बात... पहले के समय में होली में रंग खेलने के लिए अपने पुराने कपड़े निकाल कर पहनते थे लेकिन अब लोगों पर फैशन की खुमारी इस तरह से छाई है कि अब वो भी हर फैस्टिवल की तरह होली पर भी खास कपड़े खरीदने लगे हैं.

होली स्पैशल वियर

राजधानी लखनऊ में होली खेलने के लिए अब नए कपडे़ खरीदने का क्रेज बढ़ा है. कस्टमर की इसी सोच और चौइस को ध्यान में रखते हुए अब मार्केट भी होली स्पैशल कपड़ों से गुलहार है. अमीनाबाद और चौक की लाल मार्केट से ले कर फैब इंडिया जैसे स्टोर्स में भी होली स्पैशल कुर्ते उपलब्ध हं. एक तरफ लखनऊ चिकन के व्हाइट कुर्ते जो होली के रंगों की शान बढ़ाने के लिए एकदम हिट हैं वहीं फैब इंडिया का लाल, हरा, पीला समेत कई रंगों से सजा खास कौटन का कुर्ता तैयार किया है. जैसेजैसे लोगों को इस के बारे में पता चल रहा है वो इसे जल्द से जल्द खरीद रहे हैं. इस में नई कुर्तियों का के्रज भी काफी है जो हौस्टल में रहने वाली लड़कियों को लुभा रहा है. मगर सब से ज्यादा डिमांड सफेद कुर्ती की है.

रीजनेबल प्राइस

होली खेलने के लिए इन स्पैशल कुर्ते की कीमत काफी रीजनेबल प्राइस में उपलब्ध है. इन कुर्तों की कीमत 150 रु. से ले कर 400 रु. तक की है. आप अपनी जेब और बजट के हिसाब से इन कुर्ते और कुर्तियों को खरीद कर अपने होली फैस्टिवल को और रंगीन कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...