खूबसूरत दिखने के लिए युवतियां अपने चेहरे और बालों पर विशेष ध्यान देती हैं पर अकसर बांहें उपेक्षित नजर आती हैं. खासतौर पर गरमियों के मौसम में स्लीवलैस पहनने पर कुहनियों का रूखापन और कालापन साफ नजर आता है. शरीर के इस भाग को जरूरत होती है नियमित देखभाल की. प्रस्तुत हैं, मेकअप ऐक्सपर्ट रेनू महेश्वरी द्वारा बताए गए कुछ उपाय जिन्हें आजमा कर आप स्लीवलैस पहनने से नहीं हिचकेंगी.

-   तेज धूप में जब भी बाहर निकलें तो फुल स्लीव्स वाले कपडे़ पहन कर ही निकलें.

-   तेज धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लोशन अच्छी तरह से पूरी बांहों में लगाएं.

-   तेज धूप में निकलना है तो भी आप स्लीवलैस के साथ स्किन कलर के ग्लव्स का इस्तेमाल करें. यह फुल और हाफ दोनों साइज में मार्केट में उपलब्ध हैं.

-  हाथों की वैक्सिंग नियमित रूप से कराएं, वैक्सिंग में आप नौर्मल वैक्सिंग न करा कर चौकलेट वैक्सिंग कराएं. इस वैक्सिंग के साथ स्क्रबिंग भी मौजूद होती है.

-  अगर नौर्मल वैक्सिंग करा रही हैं तो बांहों की नियमित स्क्रबिंग बहुत जरूरी है. बाजार में कई अच्छे स्क्रब मौजूद हैं. उन्हें गीले हाथों पर लगा कर हलके हाथों से लगातार मसाज करें. मसाज करते समय स्क्रब को रगड़ें नहीं. इस से त्वचा रूखी हो जाती है और उस में रिंकल्स भी समय से पहले पड़ने लगते हैं.

-  नियमित रूप से रात को कोल्ड क्रीम या मौइश्चराइजर से बांहों की मसाज करना न भूलें. इस से पूरे दिन की थकी हुई, प्रदूषण की मार  झेल चुकी बांहों को न सिर्फ आराम पहुंचता है बल्कि वे कोमल भी होती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...