सर्दी शुरू होते ही अपने प्रियजनों के लिए स्वैटर बुनना भला किसे अच्छा नहीं लगता? हाथ से स्वैटर बुनने में समय और परिश्रम दोनों खर्च होते हैं, इसलिए जब भी स्वैटर बुनें उस में वैराइटी रखें. चंद टिप्स पर गौर कर डैकोरेशन द्वारा आप डिजाइनर स्वैटर तैयार कर सकती हैं:

सजाएं कढ़ाई से स्वैटर

- जब भी स्वैटर पर कढ़ाई करें निम्न स्टिचों का प्रयोग करें- क्रौस स्टिच, बुलिअन स्टिच, स्टेम स्टिच, लेजीडेजी और साटन स्टिच. फ्रैंच नौट से कढ़ाई कर के भी स्वैटर की सुंदरता बढ़ा सकती हैं.

- स्वैटर पर बेबी वूल या अन्य ऐंकर कौटन के धागे से कढ़ाई कर सकती हैं.

- स्वैटर पर जब भी कढ़ाई करें हलके हाथों से करें. हाथ टाइट रखने से कढ़ाई अच्छी नहीं आएगी.

- कढ़ाई करते समय स्वैटर के नीचे की तरफ कागज सा पेपर फोम का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से जो भी कढ़ाई करेंगी उस में सफाई रहेगी.

- जब कढ़ाई पूरी हो जाए तो धागे को स्वैटर के पीछे अच्छी तरह गांठ लगा कर बंद कर दें. फालतू धागे को सावधानी से कैंची से काट दें.

मोती, बीड्स, नग द्वारा डैकोरेट करें

मोती, बीड्स लगाने से साधारण स्वैटर भी डिजाइनर बन जाता है. बस थोड़ी सावधानी बरतें. ऐसे स्वैटर को भूल कर भी मशीन में न धोएं. हलके हाथों से धोने पर स्वैटर सालोंसाल चलेगा.

अपनाएं निम्न सावधानियां:

- महीन सूई और पक्के रंग के धागे का ही इस्तेमाल करें.

- नग लगाते समय स्वैटर के रंग का धागा इस्तेमाल करें. अगर दूसरे रंग का धागा लगाएंगी तो स्वैटर की खूबसूरती खराब हो जाएगी.

- स्वैटर पर नग, बीड्स, मोती लगाते समय ध्यान रखें कि हर मोती या नग को लगाते समय स्वैटर के अंदर की तरफ से धागों से अलगअलग बांध दें ताकि एक मोती खुलने से बाकी सारे न खुलें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...