उत्तर प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने दो लड़कियों सहित दो ऐसे स्टूडेंट्स को चोरी के इल्जाम में पकड़ा, जिन्होंने लग्जरी लाइफ जीने के लिए 25 लाख रुपये की चोरी की. ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि युवा अपराध की तरफ किस तरह से भाग रहे हैं. छोटे छोटे शहरों से पढाई करने बड़े शहरों में आ रहे युवाओं के माता पिता उनके सपनों को पूरा करने के लिये अपनी घर जमीन बेचकर पढ़ने के लिये स्कूल भेजते हैं. बडे शहरों की चकाचौंध में फंस कर युवा अपराध की दुनिया में उलझ जाते हैं. यह कहानी है मीनाक्षी, अंशिका, श्रीधर और शांतनु की.

मीनाक्षी और अंशिका सीआरपीएफ कमांडेंट रमेश कुमार के गोमतीनगर स्थित घर में किरायेदार के रूप में रहती थी. मीनाक्षी लखनऊ विश्ववि़द्यालय से एमबीए की पढाई कर रही थी. उसके पिता पिता छत्तीसगढ़ में अकाउंटेंट हैं. मीनाक्षी के साथ रहने वाली दूसरी लडकी अंशिका सेठ विशम्बर नाथ कॉलेज में बीबीए की पढाई कर रही थी. उसके पिता की मौत हो चुकी है. अंशिका का भाई हरदोई जिले में ग्राम प्रधान है. अंशिका और मीनाक्षी की दोस्ती श्रीधर और शांतनु से थी. यह भी पढाई कर रहे थे. श्रीधर बाबू बनारसीदास कॉलेज का बीडीएस में तीसरे साल की पढाई कर रहा था. उसके पिता रिटायर शिक्षक हैं. शांतनु भी एमबीए की पढाई करता था और लखनऊ के मुंशी पुलिया इलाके में रहता था.

सीआरपीएफ कमांडेंट रमेश कुमार का घर तीन फ्लोर का बना है.पहली मंजिल पर अलग किरायेदार रहते थे. दूसरी मंजिल पर यह दोनो छात्रायें रहती थी.तीसरी मंजिल को रमेश कुमार ने अपने लिये रखा था. रमेश कुमार झारखंड में पोस्टेड है. कुछ समय पहले रमेश कुमार ने अपनी एक जमीन 25 लाख में बेची थी. रमेश कुमार ने यह पैसा घर में तिजोरी में बंद कर रख दिया था. यह बात इन लडकियों को पता चल गई. यह लोग अब उस पैसे को चोरी करने के फिराक में जुट गई. इन लोगों ने पत्रकारपुरम से डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले से तिजोरी की चाबी बनवाई और 25 लाख रूपये चोरी कर लिये. इस कैश में चारों ने 6.6 लाख रुपए आपस में बांट लिये. चोरी के पैसे मीनाक्षी और अंशिका ने अपनेअपने लिये स्कूटी खरीद ली. श्रीधर ने पल्सर 220 बाइक खरीदी और शांतनु ने सुजकी की जिल्सर मोटरसाइकिल खरीदी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...