जल्द अमीर बनने के लिए लोग तमाम तरह की तिकड़में लगाते हैं. कुछ तो इस के लिए गलत काम करने को भी तैयार रहते हैं. जबकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि गलत काम की जब पोल खुलेगी तो वे सीधे जेल जाएंगे. इस के बावजूद भी वे गलत काम करने से नहीं हिचकते. दिल्ली के विजय सिंह को ही ले लीजिए. वह आश्रम स्थित किलोकरी गांव में प्लेसमेंट एजेंसी चलाता था, पर इसी काम की आड़ में वह दूसरा गैरकानूनी काम भी करता था. इस गैरकानूनी काम में वह अपनी पत्नी मनीषा का भी सहयोग लेता था. पत्नी की मदद से हाल ही में उस ने करीब 80 लाख रुपए के हीरे व सोने के गहनों पर हाथ साफ किया.

34 साल का विजय सिंह दक्षिणपूर्वी दिल्ली के आश्रम स्थित किलोकरी गांव में एक प्लेसमेंट एजेंसी चलाता था. एजेंसी के माध्यम से ज्यादातर वह बड़ेबड़े घरों व कोठियों में नौकर या नौकरानियों को नौकरी पर रखवाता था और यदि कोई हाईप्रोफाइल व्यक्ति घरेलू सहायिका की मांग करता तो वह योजना के अनुसार अपनी पत्नी मनीषा को भेज देता था.

दिल्ली के वसंतकुंज की रहने वाली निशू घरेलू सहायिका के लिए विजय सिंह की प्लेसमेंट एजेंसी पहुंची तो लग्जरी कार और पहनावे को देख कर विजय ने भांप लिया कि यह मोटी आसामी है. योजना के अनुसार, उस ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी मनीषा को निशू के साथ भेज दिया. यह 18 मार्च, 2017 की बात है.

मनीषा को तो सहायिका के रूप में उस कोठी में कोई दूसरा ही काम करना था, लिहाजा पहले दिन से ही उस की नजरें कोठी के कीमती सामान की स्कैनिंग करने लगीं. मनीषा ने जल्दी ही अपनी मीठीमीठी बातों से निशू पर प्रभाव जमा लिया. अगले दिन निशू को किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाना पड़ गया. अपनी अलमारी आदि बंद कर के वह मनीषा को कोठी पर छोड़ गई. उस दिन कोठी में मनीषा के अलावा और कोई नहीं था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...