कांग्रेस पार्टी के एक विधायक सिद्धार्थ सिंह, एक लड़की निधि और विधायक सिद्धार्थ सिंह के ड्राइवर पंकज सिंह के बीच चला इश्क, अपहरण और फिर शादी का मामला ऊपरी तौर पर भले ही सुलझाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इस मामले के कई सारे पेंच अभी भी खुले नहीं हैं. पहले तो विधायक सिद्धार्थ सिंह पर निधि का अपहरण करने का आरोप लगा और जब इस मामले ने बिहार की सियासत को गरमा दिया, तो अचानक निधि अपनी मांग में सिंदूर भर कर ड्राइवर पंकज सिंह के साथ सामने आई और उस से शादी रचाने की बात कह कर विधायक सिद्धार्थ सिंह को क्लीन चिट देने की कोशिश की.

कांग्रेस ने फिलहाल भले ही अपने विधायक सिद्धार्थ सिंह को पाकसाफ करार दे दिया हो, लेकिन निधि के पिता अभय सिंह का दावा है कि विधायक सिद्धार्थ सिंह और निधि के बीच पहले से ही इश्क का खेल चल रहा था और विधायक को बचाने के लिए ड्राइवर पंकज सिंह को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. 28 जनवरी, 2016 की सुबह के तकरीबन सवा 9 बजे विधायक सिद्धार्थ सिंह का एक आदमी मुकेश शर्मा निधि के घर आया. मुकेश को देख कर निधि के भाई ने अपने पिता को आवाज दी.

मुकेश शर्मा ने पास खड़ी निधि से कहा कि विधायकजी बाहर खड़े हैं और निधि उस के साथ बाहर निकल गई. विधायक सिद्धार्थ सिंह ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और चलते बने. निधि के पिता ने जब तक हल्ला मचाया, तब तक विधायक की गाड़ी दूर जा चुकी थी. बिहार राज्य की विक्रम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सिंह पर नाबालिग लड़की को ले कर फरार होने का केस दर्ज कराया गया. पटना जिले के मसौढ़ी ब्लौक में हुए इस अपहरण कांड ने राज्य के सियासी गलियारे में हलचल मचा दी. निधि के पिता अभय सिंह ने बताया कि 28 जनवरी की सुबह विधायक सिद्धार्थ सिंह उन के घर पहुंचे और उन की नाबालिग बेटी को जबरन उठा कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और भाग निकले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...